37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर के मोतीझील में टूट रहा चोरी के मोबाइल फोन का लॉक, सॉफ्टवेयर से बदला जा रहा IMIE नंबर

मुजफ्फरपुर : चोरी व छिनतई के मोबाइल फोन का कल्याणी चौक, गोबरसही, भगवानपुर, जीरोमाइल, रेवा रोड व बैरिया में भी मोबाइल का लॉक व आइएमइआए बदलने का नेटवर्क सक्रिय है. कई मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदार अपने लैपटॉप में आइएमइआए बदलने वाला सॉफ्टवेयर चोरी छिपे रखता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुजफ्फरपुर, चंदन सिंह : शहर की हार्ट के रूप में पहचान बनाने वाली मोतीझील में आजकल चोरी व छिनतई के मोबाइल का लॉक टूट रहा है. रिपेयरिंग दुकान की आड़ में उसका विदेशी सॉफ्टवेयर से आइएमइआइ नंबर भी बदला जा रहा है. दुकानदार चोर व बदमाश से लॉक तोड़ने से लेकर आइएमइआइ बदलने तक का 500 रुपये से दस हजार रुपये तक का चार्ज वसूलता है. जिस मोतीझील में उत्तर बिहार के लोग अपने परिवार के लिए कपड़ा, ज्वेलरी समेत अन्य सामान खरीदने के लिए पहुंचते थे. वहां जिले के चोर व बदमाश चोरी किये गए मोबाइल फोन का लॉक तुड़वाने पहुंच रहे हैं. इस वजह से मोतीझील की काफी बदनामी हो रही है.

रेल पुलिस ने की कार्रवाई

पिछले 10 माह में नगर, साइबर, सदर व रेल पुलिस ने रिपेयरिंग दुकानों में छापेमारी करके मोबाइल का आइएमइआए बदलने व लॉक तोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. बीते दिनों रेल पुलिस ने मोतीझील में मोबाइल को लेकर एक चर्चित मार्केट में छापेमारी करके कैफी मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से 32 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप के साथ तीन शातिर त्रिभुवन कुमार, कुंदन कुमार सिंह व रोहित कुमार को गिरफ्तार किया था. एक माह पहले बीबीगंज में हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार का लॉक तोड़कर तीन मोबाइल फोन चोरी के मामले में चोर मोतीझील में ही लॉक तुड़वाने पहुंचा था. इससे पहले जून 2024 में नगर व साइबर थाने की पुलिस ने मोतीझील में ही एक मार्केट में यूक्रेन के सॉफ्टवेयर से लॉक तोड़ने में दुकानदार ओम जी उर्फ चिरंजीवी को दबोचा था. वह 100 से अधिक चोरी के मोबाइल का लॉक तोड़कर आइएमइआए नंबर बदला था.

कोड भाषा में बात करते हैं दुकानदार

आम आदमी का अगर मोबाइल का लॉक फंस जाता है और वह मोतीझील के मार्केट में लॉक तुड़वाने जाता है तो कोई दुकानदार उसका लॉक तोड़ने को तैयार नहीं होता है. लेकिन, चोर व अपराधी जब मोबाइल लेकर मार्केट पहुंचता है तो रिपेयरिंग दुकानदार उससे कोड वर्ड में बात करता है, उससे 500 से लेकर 10 हजार रुपये तक मोबाइल के मॉडल के हिसाब से चार्ज करता है. यह काम अधिकांश शाम में पांच बजे के बाद किया जाता है. बताया जाता है कि ट्रेन में मोबाइल झपटने वाले, कार का शीशा तोड़कर मोबाइल उड़ाने वाले, घरों में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले, राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले गिरोह के अपराधी मोतीझील में लॉक तुड़वा आइएमइआइ बदलवा कर मोटी रकम में मोबाइल बेच देते हैं.

कल्याणी, गोबरसही, भगवानपुर, जीरोमाइल व बैरिया में भी सक्रिय

चोरी व छिनतई के मोबाइल फोन का कल्याणी चौक, गोबरसही, भगवानपुर, जीरोमाइल, रेवा रोड व बैरिया में भी मोबाइल का लॉक व आइएमइआए बदलने का नेटवर्क सक्रिय है. कई मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदार अपने लैपटॉप में आइएमइआए बदलने वाला सॉफ्टवेयर चोरी छिपे रखता है. नगर व साइबर थाने की पुलिस सभी का कुंडली खंगाल रही है.

चोरी के मोबाइल का लॉक तोड़कर खाते से रुपये उड़ाने का मामला भी आ चुका है सामने

चोरी व छीने गए मोबाइल का लॉक तोड़कर खाते से रुपये उड़ाने का मामला भी शहर में पहले प्रकाश में आ चुका है. इस बाबत अहियापुर व सदर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है. पुलिस की जांच में चोरी की मोबाइल का लॉक टूटने वाली जगह में मोतीझील का नाम सामने आया था.

बयान

मोतीझील के सभी मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदारों का सत्यापन कराया जाएगा. उनके मोबाइल में कौन- कौन से सॉफ्टवेयर है इसकी भी जानकारी ली जाएगी. नगर व साइबर थाने की पुलिस उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी.

सीमा देवी, नगर डीएसपी वन

इसे भी पढ़ें : ‘मुझे छूना मत, मैं किसी और की हूं’, सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे को दी जहर खाने की धमकी  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel