मेदनीचौकी.
क्षेत्र के खावा गांव के पास किऊल नदी महुआ घाट के कुतलुपुर दियारा में शीशम के पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक पहचान मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा चंद्रटोला निवासी भगत महतो के लगभग 27 वर्षीय पुत्र राजकुमार के रूप में हुई. फंदे से युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में लटका हुआ था. लोगों में चर्चा थी कि फंदे से युवक का शव पेड़ के काफी ऊंचाई पर लटका था जो संदेह पैदा करता है कि शायद युवक की हत्या कर पेड़ से लटका दिया हो. दरअसल, सुबह जब किऊल नदी नाव से पार कर ग्रामीण कृषि कार्य को लेकर जा रहे थे. इसी दौरान शीशम के पेड़ पर फंदे से लटका युवक के शव को देखा. देखते ही लोगों में खलबली मच गयी. बात गांव तक पहुंची तो नदी किनारे देखने वाले की भीड़ इक्कठी हो गयी. सूचना मेदनीचौकी थाना को दी गयी. सूचना पर मेदनीचौकी पुलिस घटनास्थल पर घटना का जायजा लिया तथा घटनास्थल मुंगेर मुफस्सिल थाना में पड़ने के कारण वहां की पुलिस व एफएसएल टीम को सूचना दी गयी. उसके बामुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. खावा चंद्र टोला निवासी राजकुमार हिमाचल से दस दिन पूर्व ही आया था. उसका ससुराल बंशीपुर रामबल्ली महतो के यहां था. युवक शादीशुदा था. इसके तीन बच्चे हैं. जिसमें दो लड़का और एक लड़की है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया फंदे से लटका शव मिला है. प्रथम दृष्टया से शव को देखकर कुछ नहीं कहा जा सकता है. एफएसएल की टीम की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है