बड़हिया. गंगासराय रेलवे हॉल्ट के पास शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह के 45 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ घुटो सिंह के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. उनकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना किस ट्रेन से हुई, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

