लखीसराय. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी किऊल के नेतृत्व में उप निरीक्षक रमेश कुमार एवं आरपीएफ कर्मी किऊल स्टेशन गस्त व ट्रेन पासिंग के दौरान समय लगभग 03 बजकर 40 मिनट बजे सुबह एक संदिग्ध व्यक्ति को गाड़ी संख्या 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस से उतरकर भागते हुए पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया, नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनू मंडल उम्र 16 वर्ष पिता शिवनंदन मंडल, घर गोगरी जमालपुर थाना हरिणमार जिला मुंगेर बताया, उक्त व्यक्ति की जमा तलाशी ली गयी तो उसके जींस के दाहिने जेब से दो सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन मिला, जिसका लॉक वह नहीं खोल सका. पूछने पर बताया कि वह मोबाइल गाड़ी संख्या 13031 में यात्री का चुराया है, उसे उसकी गलती से अवगत कराते हुए मौका कागजात वीडियोग्राफी करते हुए तैयार की गयी, उप निरीक्षक रमेश कुमार द्वारा जीआरपी किऊल में लिखित शिकायत पत्र दिया गया तथा कांड पंजीकरण करने की प्रक्रिया की जा रही है, छापामारी के दौरान निरीक्षक प्रशांत कुमार, उप निरीक्षक रमेश कुमार, प्रधान आरक्षी राकेश शर्मा, प्रधान आरक्षी दिनेश कुमार रजक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

