दबिश: मलिया गांव में थानाध्यक्ष ने की छापेमारी, आरोपित को भेजा जेल चानन. स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार की रात बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मलिया गांव में छापेमारी कर एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा के साथ एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रश्मिरथी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मलिया गांव में एक युवक अवैध हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने मलिया निवासी विदेशी यादव के घर पर अचानक दबिश दी. छापेमारी के दौरान विदेशी यादव के पुत्र दिनेश कुमार को घर में हथियार के साथ पाया गया. पुलिस की तलाशी के दौरान दिनेश के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने दो जिंदा कारतूस और दो प्रयुक्त (खोखा) भी जब्त किए हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन खोखों का इस्तेमाल हाल में कहां किया गया था व आरोपित का पिछला आपराधिक इतिहास क्या है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर आरोपित के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गुरुवार को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में लखीसराय जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

