लखीसराय. जिले के अमहरा थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुअनि आदित्य कुमार द्वारा दलबल के साथ टुनटुन महतो के घर में छापेमारी की गयी, इस दौरान उसके पुत्र धीरज कुमार को देसी कट्टा के साथ धर दबोचा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि धीरज कुमार कहीं रिश्तेदार के यहां से एक कट्टा खरीदकर घर लाया है और वह गांव में लेकर घूमता है, जिसे गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

