कर्मचारी के आवेदन पर बड़हिया थाना में मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस बड़हिया. 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र बड़हिया में शनिवार को ड्यूटी के दौरान एक कर्मी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. इस संबंध में उपकेंद्र में कार्यरत बटन पट चालक (मानव बल) मनीष कुमार शांडिल्य ने बड़हिया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मनीष कुमार के अनुसार, वे शनिवार दोपहर करीब 12 बजे ड्यूटी पर कार्यरत थे. इसी दौरान मानव बल मिस्त्री राजतिलक ने कार्य करने के लिए शटडाउन लिया. करीब 12:20 बजे शटडाउन वापस करने को लेकर राजतिलक ने पीएसएस नंबर पर कॉल किया. इस दौरान शटडाउन वापस करने में थोड़ी देरी हुई, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. मनीष कुमार का आरोप है कि इसी विवाद के बाद राजतिलक ने बड़हिया रामसेन टोला निवासी चंदन कुमार को भड़काया. इसके बाद चंदन कुमार ने उनके निजी मोबाइल पर कॉल कर गाली-गलौज की. कुछ देर बाद लगभग 12:32 बजे उपकेंद्र पहुंचकर उनके साथ मारपीट की. इस दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई. पीड़ित ने आरोप लगाया कि चंदन कुमार ने जान से मारने की नीयत से हमला किया, जिसमें उन्हें चोटें आईं. आवेदन में राजतिलक की भूमिका भी संदिग्ध बताई गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

