सूर्यगढ़ा.
पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर एवं सैदपुरा गांव में मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जीविका बीपीएम सुनील कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रामचंद्रपुर गांव में ज्योति ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जबकि सैदपुरा गांव में विकास ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में जीविका दीदी एवं छात्राएं शामिल हुई. कार्यक्रम में महिलाओं ने खुलकर संवाद किया और अपने गांव व टोला की समस्याओं, यहां की जरूरतों को सरकार तक पहुंचाने का काम किया. कार्यक्रम में डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. ताकि महिलाएं सशक्त एवं स्वावलंबी बन सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है