महिला पीड़ित के गोतिया के मकान में रहती है किराया पर
कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार सुरेश शरण गली में हुई घटना
लखीसराय. कबैया थाना क्षेत्र के नया बाजार वार्ड नंबर 25 के डॉ सुरेश शरण गली में एक महिला ने एक युवक पर पेट्रोल छिड़ककर माचिस मार दी, जिससे युवक का 50 प्रतिशत शरीर जल गया. घटना रविवार की दोपहर की है. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर आनंदी साव के पत्नी मंजू देवी ने वार्ड नंबर 25 स्थित झंकार स्टूडियो के मालिक एवं वार्ड नंबर 17 स्थित संसार पोखर निवासी स्व रामोतार राम के पुत्र छोटू कुमार सुरेश शरण गली के पास पहुंचा कि पहले से घात लगाये मंजू देवी ने उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़क जला दिया. छोटू के शरीर आधा जल गया, उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला मंजू देवी सुरेश शरण गली में पीड़ित छोटू के गोतिया के मकान में किराये पर रह रही थी. महिला ने कहा यह योजना उसके द्वारा बहुत दिन से बना रही थी लेकिन किस कारण घटना को अंजाम दिया, यह बात खुलकर सामने नहीं आया है. इधर, कबैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं आया है. एसआई को घटनास्थल एवं अस्पताल भेजा गया है. ———————————————तापमान
अधिकतम- 25
न्यूनतम- 13B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

