11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद का सदर अस्पताल के एएनसी जांच शिविर में दिखा व्यापक असर

भारत बंद का व्यापक असर सदर अस्पताल के एएनसी जांच शिविर में भी देखने को मिला.

लखीसराय. एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक पार्टी द्वारा बुधवार को आयोजित भारत बंद का व्यापक असर सदर अस्पताल के एएनसी जांच शिविर में भी देखने को मिला. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रतिमाह नौ व 21 तारीख को होने वाली इस प्रसव पूर्व गर्भवती महिला के जांच शिविर के दौरान बुधवार को अन्य शिविर के अपेक्षा लगभग 70 प्रतिशत कम महिला पहुंची. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत बंद के कारण प्रभावित जांच शिविर में महज 30 गर्भवती महिला जांच के लिए पहुंची. जबकि अन्य मौके पर आयोजित शिविर में यह संख्या 100 से 140 तक रहती थी. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अमित, डॉ रूपा सिंह एवं डॉ रेखा कुमारी के नेतृत्व में जांच के दौरान तीन महिला हाई रिस्क पीड़िता के रूप में चिन्हित की गयी. जबकि सात माह की अवधि पूर्ण कर चुकी 12 गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड स्क्रीनिंग किया गया. मौके पर जीएनएम गुड़िया कुमारी, सोनी कुमारी, अनुजा कुमारी, उत्प्रेरक सूर्यकांत, एचआईवी परामर्शी अखिलेश कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें