नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में सभापति-उप सभापति के बीच चली नोक-झोंक
लखीसराय.
नगर परिषद के सभागार में गुरुवार को नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में नगर परिषद साधारण बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में मिथिला पेंटिंग की राशि का भुगतान किये जाने पर सभापति एवं उपसभापति के बीच नोक झोंक चली. उपसभापति ने बैठक में कहा कि हाईकोर्ट में चल रहे मामले के बावजूद मिथिला पेंटिंग बनाने वाली कंपनी को 69 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया, जो कि सरासर गलत एवं कोर्ट का अवहेलना है. इस पर सभापति ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के सीडब्लूजेसी नंबर 13252/24 का आदेश अनुसार मिथिला पेंटिंग का भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट का हंड्रेड परसेंट आदेश का पालन कर कोर्ट का मर्यादा रखा गया. इसलिए उपमुख पार्षद द्वारा बैठक में कही गयी बात को सिरे से खारिज कर दिया जाता है. नगर परिषद के साधारण बोर्ड में या निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत 133 आशा का चयनित किया जाना है. आशा का चयनित वार्ड पार्षद द्वारा आम सभा के द्वारा किया जायेगा. वहीं एकल निविदा पर विचार करते हुए कहा गया कि एकल निविदा को पुनः प्रकाशित किया जाय. जिससे कि टेंडर दोबारा किया जा सकता है. वहीं मुख्य सड़क एवं प्रधान सड़क पर पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में कहा गया कि सड़क पर पेवर ब्लॉक लगाने के कारण वार्ड वाइज अलग कर निविदा के आधार पर कार्य किया जायेगा. बैठक में एमआरएफ केंद्र एवं कंपोस्टिंग पीठ की जमीन लेने पर विचार विमर्श करते हुए कहा गया कि पूर्व की दर पर कंपोस्टिंग एवं एमआरएफ सेंटर के लिए जमीन लीज पर लिया जायेगा. वहीं विद्यापीठ चौक स्थित आंबेडकर बस पड़ाव के पुनर्निर्माण कार्य करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए अंचलाधिकारी द्वारा स्टैंड की जमीन का मापी कर लिया गया है. वर्तमान में पक्कीकरण किया जाना है. वहीं प्रत्येक हेड टावर(जलमीनार) पर दो-दो मानव बल को कार्यरत करने का भी निर्णय लिया गया है. बैठक में कहा गया कि लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के सभी तालाबों का बरसात के पूर्व पूरा ही एवं जीर्णोद्धार किया जायेगा. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, नगर प्रबंधक उमाकांत कुमार, प्रधान सहायक अवध कुमार, वार्ड पार्षद सुनील कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, शबनम बानो, पार्वती देवी, उमेश चौधरी, गौतम कुमार, सुशील कुमार, पुतुल देवी, कौशल कुमार सिंह, डॉ. संतोष कुमार, शबनम बानो, सुनैना देवी समेत अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है