लखीसराय. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वर्ष 2020 के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशत में 10.72 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो अब तक का सबसे ऊंचा मतदान प्रतिशत माना जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में सूर्यगढ़ा क्षेत्र में 47.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. वर्ष 2015 में यह बढ़कर 51.66 प्रतिशत हुआ. वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में 56.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इस बार वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़कर 66.80 प्रतिशत तक पहुंच गया है. इस प्रकार 2020 के मुकाबले 2025 में 10 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान प्रतिशत में इस उल्लेखनीय बढ़ोतरी के दो प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं. पहला, समाज की आधी आबादी कही जाने वाली महिलाओं की सक्रिय भागीदारी. महिलाओं ने इस बार अपने मताधिकार का जमकर प्रयोग किया, जिससे कुल मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिली. जिला प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर चलाए गए जन-जागरूकता अभियानों ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई. इस अभियान में जीविका दीदियों की भागीदारी विशेष रूप से प्रभावशाली रही, जिसके कारण महिलाओं में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया. दूसरा कारण प्रशासनिक तैयारियों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर व्यवस्था को माना जा रहा है. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों को इस बार ‘ग्रीन फील्ड’ का दर्जा दिया गया, जिससे मतदाताओं में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा. लगभग आधा दर्जन निष्क्रिय मतदान केंद्रों को पुनः सक्रिय किया गया, जिसके कारण इन इलाकों में रहने वाले मतदाता भी निर्भीक होकर मतदान केंद्र तक पहुंचे और मतदान में भाग लिया. सबसे शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रहा. प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की समन्वित प्रयासों से चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई. सूर्यगढ़ा के राजनीतिक जानकारों ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस बल व जनसहभागिता के संयुक्त प्रयासों के कारण ही इस बार का मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सका. मतदान के प्रति जनता का उत्साह यह दर्शाता है कि क्षेत्र में लोकतांत्रिक जागरूकता लगातार बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

