बड़हिया. प्रखंड की डुमरी पंचायत के ग्रामीणों ने स्थानीय सड़क पर जलजमाव की समस्याओं को लेकर विरोध जताया है. ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक उनके गांव की मुख्य सड़कों की हालत सुधरती नहीं, वे मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे. प्रतापपुर के स्थानीय मध्य विद्यालय तक जाने वाला मार्ग कई वर्षों से जलजमाव और कीचड़ में तब्दील है. बारिश के मौसम में स्थिति और खराब हो जाती है, जिससे बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों के लिए रोजाना स्कूल और गांव में आना-जाना मुश्किल हो गया है. कई लोग फिसलने और चोटिल होने की घटनाओं का भी सामना कर चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से जुड़े दो मतदान केंद्रों में लगभग चार हजार मतदाता मतदान करेंगे, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने के कारण अब ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है. स्थानीय महिलाएं भी नाराज हैं और कहती हैं कि छठ जैसे पर्व के समय घर के सामने कीचड़ देखकर मन उदास हो जाता है. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन हमारी समस्याओं का समाधान नहीं कर सकता, तो हम वोट क्यों दें. डुमरी पंचायत के गोपालपुर वासियों ने भी बोर्ड लगाकर “सड़क नहीं तो वोट नहीं” का संदेश दिया है. दोनों गांवों के लोग प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

