11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्यगढ़ा में ग्रामीणों ने विद्यालय का मुख्य गेट जड़ा, दो घंटे बाद खुला ताला

सूर्यगढ़ा में ग्रामीणों ने विद्यालय का मुख्य गेट जड़ा, दो घंटे बाद खुला ताला

उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघड़ी भवानीपुर में अव्यवस्था को लेकर आक्रोश

सूर्यगढ़ा. उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघड़ी भवानीपुर में बुधवार की सुबह उस समय हंगामा मच गया जब ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया. घटना सुबह करीब नौ बजे की है. ग्रामीण विद्यालय में चल रही अव्यवस्था और हाल ही में हुए बच्चों के विवाद को लेकर नाराज थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो घंटे की समझाइश के बाद ताला खुलवाया गया.

बच्चों के विवाद से भड़के ग्रामीण

बताया जाता है कि मंगलवार को विद्यालय में दो छात्रों के बीच आपसी विवाद हुआ था. विवाद को शिक्षकों ने सुलझा भी लिया था, लेकिन बाद में एक छात्र की मां विद्यालय पहुंची और दूसरे छात्र की पिटाई कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के समय शिक्षक मौन बने रहे और उन्होंने महिला को अपने ही वाहन से घर तक छोड़ दिया. इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और अगले दिन उन्होंने विद्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय प्रशासन को इस मामले की शिकायत पुलिस से करनी चाहिए थी, पर ऐसा नहीं किया गया.

पुलिस व बीइओ की पहल से सुलझा विवादसूचना मिलने पर मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर माहौल को शांत कराया और विद्यालय का ताला खुलवाया. इस दौरान विद्यालय के प्रधान अजय कुमार, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं बीइओ कुमारी परिणीता भी मौके पर मौजूद रहीं. बाद में सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने भी पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. बीइओ ने बताया कि सभी पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel