10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नया बाजार बाइपास व विद्यापीठ चौक बस पड़ाव की हुई नीलामी

नगर परिषद के सभागार में बुधवार को शहर के दोनों बस पड़ाव की नीलामी हुई

-राजीव व श्रीराम कुमार के नाम हुआ टेंडर -विद्यापीठ चौक 82 लाख 90 हजार, बाइपास बस पड़ाव का 82 लाख 98 हजार नौ सौ में हुआ टेंडर -दोनों बस पड़ाव की नीलामी में दो-दो संदेवक ने ही लगायी बोली लखीसराय. नगर परिषद के सभागार में बुधवार को शहर के दोनों बस पड़ाव की नीलामी हुई. इस बीच उप सभापति शिवशंकर राम, नप ईओ रमन कुमार, वास्तुविद सहायक पदाधिकारी प्रशांत कुमार, प्रधान लिपिक अवध कुमार की उपस्थिति रही. सबसे पहले विद्यापीठ चौक बस पड़ाव की नीलामी की फाइल खोली गयी. जिसमें शेखपुरा के श्रीराम कुमार एवं प्रतापपुर के विनय कुमार ने भाग लिया. पहले राउंड में सरकारी बोली 82 लाख 86 हजार 806 से बढ़कर श्रीराम कुमार के द्वारा 82 लाख 86 हजार 906 से शुरू किया गया. वहीं प्रतापपुर के विनय कुमार के 82 लाख 87 हजार 111 रुपये की बोली लगायी गयी. इस तरह छह राउंड बोली लगायी गयी. विनय कुमार के द्वारा अंतिम बोली 82 लाख 89 हजार 911 रुपये की बोली लगायी गयी. जिसके बाद श्रीराम कुमार उक्त राशि से बढ़कर 82 लाख 90 हजार रुपये की अंतिम बोली लगाकर पड़ाव का ठेका अपने नाम कर लिया. इसके बाद नया बाजार बाइपास बस पड़ाव की बोली लगायी गयी. इसमें भी रामपुर के पिंटू कुमार एवं एवं हसनपुर के राजीव कुमार ने भाग लिया. इस बस पड़ाव की सरकारी बोली 82 लाख 93 हजार 461 रुपये से पहली बोली एक रुपये बढ़कर पिंटू कुमार ने लगायी. राजीव कुमार ने पिंटू से तीन रुपये अधिक की बोली लगायी. इस तरह दोनों के बीच सौ से हजार रुपये की 12 वें राउंड तक बोली लगायी गयी. 12 वे राउंड के अंतिम बोली पिंटू कुमार ने 82 लाख 98 हजार 600 रुपये लगायी गयी. 13 वें राउंड के अंतिम बोली राजीव कुमार ने तीन सौ रुपये बढ़कर 82 लाख 98 हजार 900 रुपये लगाकर बाइपास बस पड़ाव अपने नाम से करा लिया. दोनों बस पड़ाव के लिए पचास-पचास प्रतिशत बोली की राशि जमा करा लिया एवं एक माह तक पूरी राशि जमा करने का समय दिया गया. नप ईओ रमन कुमार ने बताया कि कागजात जमा कर दिये जाने के बाद नया बाजार बाइपास बस पड़ाव हसनपुर के राजीव कुमार एवं विद्यापीठ चौक बस पड़ाव शेखपुरा निवासी श्रीराम कुमार के नाम से एग्रीमेंट किया जायेगा. बस पड़ाव की नीलामी को लेकर प्रशासन के द्वारा नगर परिषद में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी थी, जो नीलामी फाइनल होने तक सुरक्षा की दृष्टिकोण से नप परिसर में मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel