-मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी मेदनीचौकी पुलिस -मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा गांव का बताया जा रहा वीडियो सूर्यगढ़ा: प्रखंड के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में युवक द्वारा दोनों हाथों में देशी कट्टा रहते हुए डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले को लेकर रविवार को मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 171/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो खावा गांव का है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. सोशल मीडिया के द्वारा हथियार लहराने का वीडियो सामने आया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है. पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान खावा चंद्र टोला गांव के रहने वाले नथुनी रजक का पुत्र बताया जा रहा है. पुलिस इसका सत्यापन कर रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वीडियो से युवक को चिह्नित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

