13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत को अखंड राष्ट्र बनाने के लिए विहिप संकल्पित

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने रामगढ़ प्रखंड के सतसंडा और नोनगढ़ गांव में रविवार को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया

लखीसराय.

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने रामगढ़ प्रखंड के सतसंडा और नोनगढ़ गांव में रविवार को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग दल के प्रखंड संयोजक विजय यादव और जिला मातृशक्ति संयोजिका गौरम्मा सिन्हा ने की. विहिप के जिला मंत्री बंटी के ने बताया कि अखंड भारत संकल्प दिवस भारत का क्षेत्रफल 1857 से पहले 88 लाख वर्ग किलोमीटर था जो सन 1947 के बाद अभी मात्र 33 लाख वर्ग किलोमीटर बचा है. हमारे 50 लाख वर्ग किलोमीटर का भूभाग हमसे छीन कर आठ टुकड़े में कर दिये. 1876 में अफगानिस्तान जो आर्यन देश के नाम से जाना जाता था, 1904 में नेपाल, 1906 में भूटान, 1914 में तिब्बत, 1937 में म्यांमार, 1947 में पाकिस्तान और बांग्लादेश को भारत से अलग अंग्रेजों के द्वारा कर दी गयी. हमारे कई धार्मिक स्थल, महापुरुषों के जन्मस्थली, हमसे छीन लिए गये ढाका में ढाकेश्वरी माता मंदिर पाकिस्तान में हिंगलाज माता का मंदिर ननकाना साहिब में गुरु नानक देव जी का जन्मस्थली जो हिंदू आस्था के महत्वपूर्ण केंद्र था, जो हमसे अलग कर दिया है. भारत से अलग होने पर हिंदुओं पर अत्याचार उनका धर्मपरिवर्तन, उनके साथ उत्पीड़न आदि के माध्यम से उन्हें अपनो घरों से भागने पर मजबूर किया गया. जिसका ताजा उदाहरण बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर हिंसक हमले और मंदिर क्षतिग्रस्त करने का विषय. अतः विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने पुनः ऐसे अलग हुए प्रांतों को एक करने के लिए प्रत्येक साल अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम के तहत हजारों युवा संकल्प लेते हैं, जिस प्रकार वियतनाम एक हुआ, जर्मनी एक हो गये और हजारों सालों के बाद यहूदी अपने देश इजरायल को प्राप्त किया. उसी प्रकार भारत के युवा भारत को पुनः अखंड भारत राष्ट्र बनाने हेतु तन मन धन से संकल्प लेते हैं. कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता बजरंग दल जिला बलोपासना प्रमुख नवीन सोनी, जिला मिलन केंद्र प्रमुख विवेक जोशी, मातृशक्ति संयोजिका गौरम्मा सिन्हा, रणबीर कुमार, छबीला यादव, सुनील सिह, राजकुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार, संतोष यादव, मनीष कुमार, दीपक कुमार, रवींद्र कुमार, अखिलेश कुमार, रामप्रवेश पंडित, मंटू राम, लक्ष्मी कुमारी, माया देवी, अंजनी कुमारी, राधा देवी, रीना देवी, पार्वती देवी, सावित्री देवी, रंजन देवी, सुलेखा देवी, रेखा देवी, संगीता देवी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel