सूर्यगढ़ा. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में लखीसराय जिला में दोनों विधानसभा सीट 167 सूर्यगढ़ा है एवं 168 लखीसराय में छह नवंबर को मतदान होना है. चार नवंबर की शाम चुनाव प्रचार थम गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी. केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह मंगलवार की अपराह्न चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रामपुर से मेदनी चौकी तक एनएच 80 पर रोड शो किया. केंद्रीय मंत्री ने 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार रामानंद मंडल के पक्ष में वोट की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

