सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पहचान के प्रयास जारी
लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित बीएड कॉलेज व अशोक धाम के बीच गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने सड़क किनारे झाड़ियों के पास एक युवक का शव देखा. शव की स्थिति देख लोग सन्न रह गए व तुरंत स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश शुरू की. स्थानीय लोगों से पूछताछ के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा व कानूनी प्रक्रिया पूरी की. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि मृत युवक की उम्र लगभग 22 साल है. उसने नीले रंग की जींस पैंट व मल्टीकलर चेक शर्ट पहन रखी थी. फिलहाल शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक शवगृह में सुरक्षित रखा गया है. पुलिस आसपास के थानों और गुमशुदगी की रिपोर्ट्स को खंगाल रही है ताकि युवक की पहचान हो सके. थानाध्यक्ष ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि कोई अपने परिजन की तलाश कर रहा है या युवक की पहचान कर सकता है, तो टाउन थाना से संपर्क करें. पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है व जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

