बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र में चोरी के घटना थमने के नाम ही नहीं ले रहा है. चोरी पुलिस को खुलेआम चुनैती देने में कामयाब साबित हो रहे है. बुधवार के देर रात चोर ने बड़हिया थाना क्षेत्र में छोटी बड़ी चोरी के घटना को देने में कामयाब साबित हुए, पर पुलिस एक भी चोर को पकड़ने में कामयाब नहीं हुए. चोरी के घटना को लेकर बड़हिया नगर के वार्ड नंबर 25 निवासी रवींद्र सिंह के पुत्र रितेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर ई-रिक्शा चोरी हो जाने का शिकायत किया है. दिये आवेदन में कहा है कि बुधवार की देर रात को ई-रिक्शा को घर के आगे खड़ा कर घर के अंदर सोने चले गये, सुबह उठ कर देखा तो घर के आगे खरीद ई-रिक्शा गायब है. वहीं दूसरी ओर बड़हिया बाइपास स्थित बंधन बैंक के समीप से दो साइकिल चोरी हो जाने जानकारी मिली है. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष ने बताया कि ई-रिक्शा चोरी होने की आवेदन मिला है, पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है