11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पढ़ाई के लिए निकलीं दो छात्राएं लापता, परिजनों में चिंता का माहौल

पढ़ाई के लिए निकलीं दो छात्राएं लापता, परिजनों में चिंता का माहौल

परिजनों ने थाना में आवेदन देकर बच्चियों के खोजबीन की लगायी गुहार रामगढ़ चौक. प्रखंड के नंदनामा गांव से दो नाबालिग छात्राओं के लापता होने का मामला सामने आया है. दोनों छात्राएं बुधवार को विद्यालय जाने के बाद से घर नहीं लौटी हैं, जिससे परिजनों में बेचैनी और तनाव का माहौल है. जानकारी के अनुसार, नंदनामा गांव निवासी स्वर्गीय उमेश तांती की 14 वर्षीय पुत्री सुरुचि कुमारी, जो कक्षा दसवीं की छात्रा है, एवं स्वर्गीय हरिकांत तांती की 14 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी, जो कक्षा सातवीं में पढ़ती है, बुधवार को पढ़ाई के लिए शाहनगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गई थीं. लेकिन विद्यालय जाने के बाद से दोनों लड़कियों का कुछ पता नहीं चल सका. शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास के रिश्तेदारों व परिचितों के यहां खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद बुधवार की रात परिजनों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. गुरुवार को सुरुचि कुमारी की मां ने रामगढ़ चौक थाना पहुंचकर एक आवेदन दिया व पुलिस से दोनों छात्राओं की खोजबीन करने की गुहार लगायी. इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही दोनों लड़कियों का पता लगा लिया जायेगा. ——- छापेमारी के दौरान एक वारंटी गिरफ्तार चानन. स्थानीय थाना की पुलिस के द्वारा वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें कई गांवों में छापेमारी की गयी. कुंदर, गोपालपुर, मननपुर, सहित अन्य गांवों मे वारंटियों के खिलाफ छापेमारी की गयी. इस दौरान कुंदर गांव से बालेश्वर मांझी का पुत्र रामविलास मांझी को गिरफ्तार कर लखीसराय न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रश्मिरथी ने दी. ——————————————- आर्म्स एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 172 /24 आर्म्स एक्ट के मामले में नामजद अभियुक्त सह कछियाना गांव निवासी अनूप महतो के पुत्र सुधीर महतो को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel