सूर्यगढ़ा. मानिकपुर थाना की पुलिस ने भवानीपुर गांव में दुर्गा स्थान के समीप से 750 एमएल का रॉयल स्टैग कंपनी का विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसे सोमवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने मामले में सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के पटेलपुर मोहल्ला के रहने वाले अशोक महतो के पुत्र आकाश कुमार को तथा सलेमपुर गांव के रहने वाले अजय साह के पुत्र आशीष कुमार को गिरफ्तार किया है. पीएसआई स्वीकृति सिंह के द्वारा मामले को लेकर मानिकपुर थाना में कांड संख्या 91/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ————————————————— कोनीपार गांव से मारपीट मामले में दो सहोदर भाई गिरफ्तार सूर्यगढ़ा. मानिकपुर थाना की पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के कोनीपार गांव में छापेमारी कर मारपीट के एक मामले में इसी गांव के रहने वाले कपिलदेव गोस्वामी के दो पुत्रों कोमल कुमार वह राजा कुमार को गिरफ्तार किया है. जिसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी पक्ष द्वारा 29 मई 2025 को मारपीट किया गया था. उक्त मामले में कोनीपार गांव के रहने वाले जयप्रकाश गोस्वामी के द्वारा मानिकपुर थाना में कांड संख्या 54/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. जिसमें नौ लोगों को अभियुक्त बनाया गया. पुलिस ने रविवार एवं सोमवार के बीच रात में दो अभियुक्त को उनके घर से गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

