लखीसराय. तेतरहाट थाना को पुलिस ने थाना के विभिन्न कांडों के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने छापामारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि कांड संख्या 86/25 के अभियुक्त सह तेतरहाट निवासी स्व. नारायण यादव के पुत्र 35 वर्षीय उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं शराब के नशे में गुलनी निवासी इंद्रदेव के प्रवीण यादव को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है