उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर चलाया छापेमारी अभियान
लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान चार शराब तस्करों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान दो शराबियों को भी नशे की हालत में पकड़ा है. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि शराब तस्करों व शराबियों के खिलाफ छापेमारी के दौरान लखीसराय रेलवे स्टेशन दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनमें शहर के कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 हनुमान नगर निवासी सुधीर मंडल के पुत्र संतोष कुमार को छह लीटर विदेशी शराब के साथ व उसी मोहल्ले के संतोष साव के पुत्र सोनू कुमार को सात लीटर बियर के साथ गिरफ्तार किया. किऊल थाना क्षेत्र के खगौर में छापेमारी के दौरान भी दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खेमतरनी स्थान निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र कुंदन कुमार को 32.760 लीटर विदेशी शराब के साथ व उसी गांव के केदार चौधरी के पुत्र रंजन कुमार को 32.220 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के फेकू इंग्लिश गांव में छापेमारी के दौरान उसी गांव के इंद्रदेव मंडल के पुत्र राहुल कुमार को व सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में छापेमारी के दौरान फेंकू इंग्लिश गांव निवासी मुनेश्वर ठाकुर के पुत्र प्रकाश ठाकुर को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच के उपरांत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

