मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को शराब पीकर हंगामा व मारपीट करने वाले दो आरोपित को मेदनीचौकी पुलिस गिरफ्तार किया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि खावा चंद्रटोला निवासी कुशो महतो के पुत्र रामज्योतिष कुमार तथा इसी गांव के नंदकिशोर महतो के पुत्र सुधीर महतो को शराब पीकर हंगामा कर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपित पर मेदनीचौकी थाना कांड संख्या 113/25 के तहत दर्ज प्राथमिकी का आरोपित था. दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

