हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात इश्तिहार वारंटी के विरुद्ध लगातार छापेमारी किया गया. इस क्रम में बरहरा गांव से दो इश्तिहार वारंटी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार वारंटियों में बरहरा गांव निवासी रघुवीर यादव के 35 वर्षीय पुत्र जयराम यादव व भिन्नी यादव के 40 वर्षीय पुत्र राजा यादव शामिल है. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि लंबे समय से फरार के लोगों के खिलाफ इश्तिहार वारंट कोर्ट के द्वारा निर्गत किया गया है. जिसको लेकर बुधवार की देर रात एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर घर से दो इश्तिहार वारंटी को गिरफ्तार किया गया, जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

