रामगढ़ चौक.
प्रखंड के तेतरहाट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ चेक पोस्ट के पास बुधवार की रात्रि करीब एक बजे तेतरहाट ने पुलिस अवैध बालू लदा एक ट्रक को जब्त किया. चालक से चलान देखाने को कहा तो बालू घाट सुनील एंड संस ब्लॉक 6 शरमा का था, जब चालक से पूछताछ की तो बताया एक ट्रिप बालू मुंगेर में बेचा गया जबकि दूसरा ट्रिप जमुई जिले से लोड कर लाया जा रहा था. दूसरा ट्रिप फिर उसी चलान पर मुंगेर बेचने के लिए जा रहा है. जिसपर पुलिस ने चालक-उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया. चालक की पहचान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव निवासी कपिलदेव यादव के पुत्र कुश कुमार व उपचालक कारेलाल यादव के पुत्र नारद कुमार के रूप में है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

