लखीसराय. बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रेहुआ रोड में शुक्रवार को कुल 1920 पीठासीन पदाधिकारी, 23 सौ प्रथम मतदान पदाधिकारी को और 480 द्वितीय मतदान पदाधिकारी को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है. मतदान पदाधिकारियों को समुचित और व्यवस्थित रूप से प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर कोषांग का गठन किया गया है. जिसके नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम हैं. प्रशिक्षण जिला गव्य पदाधिकारी अजीत कुमार द्वारा किया गया. प्रशिक्षु मतदान पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी सही तरह से दी गयी और ईवीएम संचालन की प्रायोगिक जानकारी दी गयी. शनिवार को भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण संचालित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

