पुलिस ने नंदपुर गांव से पिस्तौल व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
विक्की सिंह के खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना में 12 तथा मेदनीचौकी व मानिकपुर थाना में दर्ज है एफआइआर
सूर्यगढ़ा/लखीसराय. सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहयोग से स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में मंगलवार को छापेमारी कर जिले के टॉप 10 अपराधी सूची में शामिल कुख्यात विक्की कुमार उर्फ विक्की सिंह को गिरफ्तार किया है. विक्की सिंह को नंदपुर गांव में बगीचा से गिरफ्तार किया गया. बुधवार की शाम अपने कार्यालय कक्ष में एसपी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. बताया कि विक्की सिंह नंदपुर गांव का रहने वाल है. उसके खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना में 12 तथा मेदनीचौकी व मानिकपुर थाना में एक-एक मामला दर्ज है. पुलिस ने विक्की सिंह को कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. एक कारतूस मिस फायर हुआ है.
सूर्यगढ़ा थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी
थानाध्यक्ष भगवान राम के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा नंदपुर गांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी की. अपराधी विक्की सिंह पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस दल पर दो बार फायरिंग भी की. एक गोली मिस फायर हुआ. बाद में उसे नंदपुर गांव में सुरक्षा तटबंध के समीप बगीचा में घेरकर पकड़ा गया. उसके पास से कट्टा व पैंट के पैकेट से एक कारतूस जब्त किया गया.
विक्की सिंह के खिलाफ दर्ज है 14 मामले
एसपी के मुताबिक विक्की सिंह को जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल किया गया है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना में 12 तथा मानिकपुर एवं मेदनी चौकी थाना में एक-एक मामला दर्ज है. सूर्यगढ़ा थाना में कई मामले दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

