सूर्यगढ़ा.
राज्य सरकार की ओर से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निशुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा की गयी है. उपभोक्ताओं को योजना की संपूर्ण जानकारी देने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. रविवार को सूर्यगढ़ा स्थित विद्युत वितरण कार्यालय में सहायक अभियंता अरविंद कुमार ने प्रेसवार्ता की. जसमें कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार व नीरज कुमार भी मौजूद रहे. सहायक अभियंता ने बताया कि 12 अगस्त की पूर्वाह्न 10 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. सूर्यगढ़ा में आठ स्थलों पर माननीय मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम के सीधे प्रसारण व्यवस्था की जा रही है. यहां पंडाल लगाया जा रहा है. दंडाधिकारी की देखरेख में सभी जगह कार्यक्रम होना है. सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में, अलीनगर गांव स्थित बीआरसी भवन में, मेदनीचौकी क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर परिसर में, मानिकपुर क्षेत्र में प्लस टू उच्च विद्यालय मानिकपुर परिसर में, कजरा क्षेत्र में उरैन दुर्गा मंदिर तथा अरमा गांव स्थित पंचायत सरकार भवन में, पीरी बाजार क्षेत्र में बरियारपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर में तथा गाड़ी महेशपुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसका उद्देश्य है कि उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें. कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रत्येक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में चार संवाद स्थल निर्धारित किये गये हैं. सूर्यगढ़ा व कजरा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के चार-चार स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. साथ ही विद्युत आपूर्ति प्रमंडल/जिला स्तर पर भी संवाद स्थलों का चयन किया गया है. इस प्रकार इस संवाद कार्यक्रम से लगभग तीन हजार संवाद स्थलों के माध्यम से 15 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सीधा संवाद किया जायेगा. मुख्यमंत्री के संवाद को उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए सभी संवाद स्थलों पर एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर व टीवी की व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

