बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में गुरुवार को साधु के भेष में पहुंचे दो ठगों ने एक महिला से 20 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने छीनकर फरार हो गये. दरियापुर निवासी कांग्रेस दास की पत्नी सुमित्रा देवी ने बड़हिया थाना में आवेदन देकर बताया कि शुक्रवार के दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जब वह घर पर अकेली थी, तभी दो अज्ञात व्यक्ति साधु का भेष धारण कर उनके दरवाजे पर पहुंचे और यज्ञ के नाम पर चंदा मांगने लगे. सुमित्रा देवी जैसे ही अलमारी से पर्स निकालने गयी, उनमें से एक व्यक्ति पीछे आया और पर्स छीनकर भाग गया. उन्होंने ने बताया कि पर्स में 20 हजार रुपये नकद, सोने की एक गले की चेन और करीब सवा भर का एक जोड़ा झुमका था. घटना के बाद महिला ने तुरंत इसकी शिकायत बड़हिया थाना में दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ठगों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

