सूर्यगढ़ा. कजरा थाना की पुलिस द्वारा दो जगहों से तीन वारंटी को तथा मानिकपुर थाना की पुलिस द्वारा भवानीपुर गांव से एक शराबी को गिरफ्तार किया गया. जिसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. कजरा थाना की पुलिस ने मदनपुर गांव से इसी गांव के रहने वाले स्व. बांके पासवान के पुत्र एनबीडब्लू वारंटी अंबु पासवान को गिरफ्तार किया है. इधर, उरैन गांव से कजरा थाना की पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले स्व. शुकर पंडित के पुत्र सुशील पंडित को तथा देबू पंडित के पुत्र चंदर पंडित को गिरफ्तार किया है. कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन प्रसाद ने बताया कि दोनों लोगों के खिलाफ कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया है. इधर, मानिकपुर थाना की पुलिस ने भवानीपुर गांव में छठ घाट से इसी गांव के रहने वाले लूखो यादव के पुत्र संटू कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. एसआई शंकर राव के लिखित बयान पर मानिकपुर थाना में मामले को लेकर कांड संख्या 119/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार की देर शाम फ्लैग मार्च के दौरान शराबी को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

