बड़हिया. पुलिस ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के खुटहाडीह से मारपीट के तीन वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी देते हुए बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि खुटहाडीह के कृष्णदेव सिंह के पुत्र संजीत सिंह एवं राजीव सिंह तथा बलेश्ववर सिंह के पुत्र राजू सिंह उर्फ राजो सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उक्त सभी मारपीट के आरोपित हैं. जिनके विरुद्ध कोर्ट से वारंट जारी किया गया था. सभी को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है