लखीसराय.
उत्पाद थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों से शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय से निजामपुर वार्ड संख्या एक निवासी सकलदेव पासवान के पुत्र शिवम कुमार को पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं चानन थाना क्षेत्र के गोबरदाहा मुसहरी के पास से महुलिया वार्ड संख्या आठ निवासी जयराम यादव के पुत्र हीरा कुमार को 12 लीटर व सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सिंहचक वार्ड संख्या नौ निवासी प्रमोद यादव के पुत्र सुमित कुमार को 11 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

