11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोलेरो-बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक घायल

तेज रफ्तार बोलेरो एवं बाइक में जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल हो गये.

पीरीबाजार. कजरा मुख्य पथ पर राजपुर आरयूबी (रोड अंडर ब्रिज) से महज कुछ दूर पर राजपुर मध्य विद्यालय के पास तेज रफ्तार बोलेरो बीआर 52-3418 एवं ग्लैमर बाइक बीआर 08 सी-4424 में जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. तीनों घायल को इलाज के लिए जमुई ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खर्रा गांव निवासी रूदल मंडल के पुत्र राहुल कुमार अपने दो अन्य दोस्तों के साथ पीरीबाजार स्थित लक्ष्मण कुंड (भुरकुंडो) स्नान के लिए आया हुआ था. एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों दोस्त खर्रा लौट रहा था. तभी कजरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें तीनों बाइक सवार घायल हो गया. जबकि बोलेरो सवार घटना स्थल से गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो पीरीबाजार में बाइक बाइक सवार ट्रिपल लोडिंग होकर फर्राटे भरते नजर आते हैं. जिससे आये दिन घटनाएं बढ़ती जा रही है. सूचना पाकर पीरीबाजार थाना के एसआई रोहित कुमार मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ी को अपने कब्जे में कर थाना ले आये. इधर, घटना की पुष्टि करते हुए अपर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर राहुल कुमार के द्वारा आवेदन दिया गया है. गाड़ी का सत्यापन कराया जा रहा है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel