23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन शराबी दो तस्कर गिरफ्तार

तीन शराबी दो तस्कर गिरफ्तार

288 लीटर विदेशी शराब का खेप ले जाते पिकअप जब्त

तीन शराबी दो तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार होने में सफल

लखीसराय

उत्पाद पुलिस द्वारा बुधवार के शाम से गुरुवार तक जिले के विभिन्न जगहों पर की गयी छापेमारी के दरम्यान विदेशी शराब के खेप पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद पुलिस को 288 लीटर विदेशी शराब का खेप पहुंचाने जा रहे एक पिकअप को पीछा करके पकड़ने में सफलता मिली है. जिसमें एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो भागने में सफल रहा है. जबकि बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र से भी एक तस्कर और किऊल थाना क्षेत्र से तीन शराबी को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हलसी थाना क्षेत्र के सिकंदरा लखीसराय रोड में महुअरडीह मोड़ के पास विदेशी शराब का एक खेप लखीसराय ले जा रहे पिकअप वाहन को एक तस्कर के साथ गिरफ्तार किया गया है. महिंद्रा पिकअप वाहन से 288 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है. जिसमें जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर वार्ड 13 के निवासी पताली राम के पुत्र शराब कारोबारी नंदू कुमार को पकड़ा गया है. जबकि टाउन थाना क्षेत्र के सदर प्रखंड कार्यालय के समीप के रहने वाला स्व राम चौधरी के पुत्र अवैध शराब कारोबारी बबलू कुमार एवं पुरानी बाजार नया टोला वार्ड नंबर 10 निवासी मनोज ठाकुर के पुत्र अवैध शराब कारोबारी मनीष कुमार भागने में सफल रहा. इधर, जिले के बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास की गयी चेकिंग के दौरान बाइक सवार किऊल थाना क्षेत्र के बसमतिया वार्ड 13 निवासी रामाशीष यादव के पुत्र शराब कारोबारी रंजन कुमार 10 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया है, जबकि इसके साथ रहे बंशीपुर निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र अवैध शराब कारोबारी महल यादव भागने में सफल रहा. इसके अलावा जिले के किऊल थाना क्षेत्र के दोकरिया मोड़ के पास से बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के बतसपुर ग्रामवासी भुनेश्वर यादव के पुत्र पप्पू कुमार, कजरा थाना क्षेत्र के चंपानगर निवासी बसंत यादव के पुत्र रंजन कुमार एवं जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के साहपुर ग्रामवासी अमरनाथ यादव के पुत्र विक्रम यादव को शराब के नशे की हालत में पकड़ा गया है. 288 लीटर विदेशी शराब, 10 लीटर देसी शराब समेत पिकअप एवं बाइक को जब्त कर लिया गया है. शराबी, तस्कर एवं फरार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें