23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटी दुर्गा स्थान के प्रांगण में तीन दिवसीय डांडिया महोत्सव संपन्न

छोटी दुर्गा स्थान के प्रांगण में तीन दिवसीय डांडिया महोत्सव संपन्न

लखीसराय. नवरात्र के अवसर पर शहर के पुरानी बाजार स्थित छोटी-दुर्गा स्थान परिसर में चलने वाला तीन दिवसीय डांडिया महोत्सव का शुक्रवार की संध्या में समापन हो गया. अंतिम दिन संध्या सात बजे छोटी मां दुर्गा पूजा समिति के प्रांगण में गरबा डांडिया महोत्सव की शुरुआत पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य शायन कुणाल, डीडीसी सुमित कुमार, नगर परिषद के अध्यक्ष अरविंद पासवान सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष बासुकीनाथ, सचिव सुरेश ड्रोलिया व दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर डांडिया का शुभारंभ किया गया. दीप प्रज्वलन के बाद छोटी दुर्गा स्थान के अध्यक्ष सचिव व मंदिर के पदाधिकारियों के द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का माता का चुनरी पहनाकर स्वागत किया गया. उसके बाद अंतिम दिन के गरबा डांडिया की शुरुआत की गयी. कोरियोग्राफर रवि कुमार द्वारा तैयार बच्चियों के समूह ने एक से बढ़कर एक मनमोहक, मां शेरावाली को समर्पित डांडिया नृत्य मां के प्रांगण में प्रस्तुत किया. मां के दरबार में उपस्थित हजारों हजार भक्त जनों ने भी बच्चियों के साथ मां के भक्ति में लीन होकर जय मां शेरावाली के जयकारे के साथ जयघोष करते दिखे. पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य भी बच्चों के साथ जय माता की घोष करते हुए उनके कदम भी थिरकने लगे. डीडीसी ने कहा कि नौ दिनों तक चलने वाला इस नवरात्रि में छोटी मां दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों द्वारा गरबा डांडिया का जो आयोजन किया गया. वह बड़ा ही मनमोहक, मां के प्रति सच्ची श्रद्धा भक्ति महसूस कराती है. उन्होंने कहा कि पूजा के दिनों में इस प्रकार के आयोजन से लोगों में मां के प्रति अपने श्रद्धा आस्था दिखाने का भरपूर समय मिलता है. लोग सब कुछ भूल कर मां के भक्ति में लीन हो जाते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के उपाध्यक्ष राजनीति प्रसाद गुप्ता, संयुक्त मंत्री पिंटू गुप्ता, अरविंद सोनी सहित छोटी दुर्गा स्थान के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों का अहम भूमिका रहा. कृष्ण मुरारी वर्मा, बंटी डालमिया, विवेक छाबड़िया, संजीव सोनी, दानी कुमार, अरविंद गुप्ता, डिंपू, अंशु, प्रियांशु, विजय, आदित्य, विशाल गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता के सहयोग से गरबा डांडिया का भव्य आयोजन सफल हो पाया. गरबा डांडिया को देखने के लिए हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में जमा हुए. अंतिम दिन भी एक से एक बढ़कर मनमोहक डांडिया की प्रस्तुति किया गया. इंडिया महोत्सव को सफल बनाने में स्काई विजन पब्लिक स्कूल के निदेशक बबलू शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel