लखीसराय. टाउन थाना की पुलिस ने शराब बेचने व पीने के जुर्म में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि थाना कांड संख्या 351/25 के बड़हिया प्रतापपुर निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र शैलेंद्र कुमार को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास एक बाइक भी जब्त की गयी है. वहीं कांड संख्या 352/25 के शराब पीने के आरोप में सलौनाचक निवासी कैलाश दास के पुत्र अजय दास व धर्मरायचक निवासी लालू प्रसाद वर्मा के पुत्र जितेंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

