10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खावा नन्हकी टोला तक जाने वाली नयी सड़क का नहीं हो पाया निर्माण

सूर्यगढ़ा-मुंगेर एनएच 80 सड़क पर अवस्थित खावा के नन्हकी टोला को जोड़ने वाली नयी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है.

मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा-मुंगेर एनएच 80 सड़क पर अवस्थित खावा के नन्हकी टोला को जोड़ने वाली नयी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. 2.015 किलोमीटर लंबी उक्त सड़क के निर्माण के लिए 107.49618 लाख व पांच साल के लिए मेंटनेंस राशि 19.73831 लाख प्रस्तावित है. एनएच 80 सड़क से चिमनी भट्ठा होते हुए खावा नन्हकी टोला तक सड़क बनना है. उक्त पर अवस्थित चिमनी भट्ठा के संचालक अश्वनी कुमार जालान व खावा राजपुर के पैक्स अध्यक्ष जेपी उर्फ जयप्रकाश बताया कि सड़क निर्माण के लिए बोर्ड लगाकर पहले दिन संवेदक के कर्मी जब जेसीबी लेकर सड़क पर मिट्टी भरने का कार्य शुरू किया तो स्थानीय ग्रामीणों जिसका सड़क किनारे जमीन है उन्होंने मिट्टी काटने पर रोक लगा दिया. लोगों का कहना है कि संवेदक सड़क बनाये तो अपना कहीं से भी मिट्टी लाकर दें. हम अपने निजी जमीन से मिट्टी काटने नहीं देंगे, जबकि सड़क बनाने वाले कर्मी सड़क के दोनों किनारों से मिट्टी काटकर सड़क पर दे रहे थे. इसे देखते हुए लोगों ने पहले ही दिन सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया और सड़क की मापी करवाने की अपील की गयी. तब से आज तक सड़क पुन: निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. जबकि कार्य बोर्ड के अनुसार उक्त का कार्य शुरू 30 दिसंबर 2023 को व कार्य की समाप्ति 29 सितंबर 2024 को होना था. ग्रामीण कार्य विभाग से होने वाले इस सड़क के निर्माण कार्य पर ग्रहण लगा हुआ है. जबकि नन्हकी टोला के लगभग पांच सौ से अधिक घर के आबादी को तथा उक्त सड़क पर संचालित जालान ईंट भट्ठा में कार्यरत हजारों मजदूरों और किऊल नदी सोझी घाट जाने छठ व्रतियों तथा दियारा जाने वाले हजारों किसानों को आवागमन का लाभ मिलता. अभी सड़क कच्ची होने के कारण बरसात में कीचड़मय होने से आवागमन करना लोगों के लिए दुर्लभ हो गया है. 2023 में बनने वाले सड़क को 2025 होने से दो साल लेट हो गया है, फिर भी विभाग के तरफ से बनने की कोई पहल नहीं हो रही है और न ही किसी जन प्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान जा रहा है. फिलहाल, यहां के किसान, ग्रामीण व छठ व्रती आदि सभी सड़क बनने की बाट जोह रहे हैं. लोगों को उम्मीद है कि विभाग सड़क में आये अड़चनों को दूर करते हुए चुनाव की इस घड़ी में सड़क निर्माण कर जनता को जल्द से जल्द सुपूर्द कर सकेंगे.

बोले कार्यपालक अभियंता

ग्रामीण कार्य विभाग लखीसराय के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि उक्त सड़क का अतिरिक्त स्टिमिट को लेकर डीपीआर के अंडर रिविजन के लिए विभाग में गया हुआ है. स्टिमिट बनते ही सड़क में बरसात के बाद काम लगा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel