12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधार कार्ड में सुधार व पैन कार्ड बनवाने में हो रही है परेशानी

आधार कार्ड में सुधार व पैन कार्ड बनवाने में हो रही है परेशानी

लखीसराय. आधार कार्ड में सुधार व पैन कार्ड बनवाने में देर होने के कारण लोगों को कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बैंक उपभोक्ताओं एवं छात्र-छात्राओं को एक नयी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. आधार कार्ड के नाम में गड़बड़ी के कारण कई लोगों का बैंक में खाता नहीं खुल रहा है. जिससे कि लोगों पैसा जमा एवं निकासी करना मुश्किल हो रहा है. आधार कार्ड के कार्यालय कर्मी की लापरवाही के कारण आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर बच्चे का एडमिशन करने में भी लोगों को एड़ी चोटी एक करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर आधार कार्ड सुधारने के लिए कई लोग हजारों रुपये दलालों एवं आधार कार्ड सेंटर के लोगों द्वारा लिया जा रहा है. लोग दो माह पूर्व ही आधार कार्ड सुधारने के लिए ऑनलाइन कर चुके है, लेकिन अभी तक सुधार होकर नहीं आने के कारण उनका इमरजेंसी कार्य भी रुका हुआ है. नतीजन आधार कार्ड सेंटर वाले को उपभोक्ता खड़ी खोटी सुना रहे हैं और उन्हें आधार कार्ड कार्यालय कर्मी के अकर्मण्यता के कारण आधार कार्ड सेंटर संचालक को सुनना पड़ता है. इसके अलावे पेन कार्ड बनाने के लिए भी लोगों को कैफे का चक्कर काटना पड़ रहा है. पैन कार्ड के लिए डेढ़ महीना पूर्व ही लोगों के द्वारा अप्लाई किया गया है, लेकिन अभी तक लोगों के घर तक पैन कार्ड नहीं पहुंच पाया है. बैंक खाता को केवाईसी कराने के लिए पैन कार्ड एवं आधार कार्ड का जेरॉक्स अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन पैन कार्ड बनाने के लिए लोग ऑनलाइन कर अब कैफे का चक्कर काट रहे हैं. कभी कुछ तो कभी कुछ कमियां निकालकर शो कर देते हैं. कभी कभी एक महीना तक ऑन प्रोसेस ही बताता है. खासकर छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्र छात्राओं को पासपोर्ट एवं अन्य सर्टिफिकेट बनाने के लिए पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया है, लेकिन लापरवाही इतनी चरम पर है कि छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. छात्र छात्राओं का कहना है कि जब सरकार के पास कोई सुविधा ही नहीं होता है तो फिर नये नये नियम को क्यों लागू करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel