-बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत नहीं -डीएम अपनी टीम के साथ किऊल एवं हरूहर नदी फोटो संख्या-109- बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेते डीएम व अन्य अधिकारी प्रतिनिधि, लखीसराय. किऊल हरूहर नदी के साथ गंगा का जलस्तर में गिरावट आ रही है, लेकिन वार्ड प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत नहीं मिली है. लोग अभी भी अपने जुगाड़ या सरकारी नाव से आवागमन करने के लिए मजबूर है. सदर प्रखंड के अमहरा, बालगुदर, साबिकपुर एवं गढ़ी बिशनपुर पंचायत के विभिन्न गांव में बाढ़ के पानी से जलमग्न है. यहां के लोगों को खाने-पीने एवं पशु चारा के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बड़हिया के खुशहाल टोला, चेतन टोला, खुटहा पूर्वी, पिपरिया दियारा के करारी पिपरिया, कन्हरपुर, रहाटपुर, पथुआ के लोगों को बाढ़ के पानी से काफी परेशानी झेलना हो रही है. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अभी तक मात्र पशु चारा का वितरण किया गया है. जबकि यहां के लोग भूखे पेट रहने के लिए मजबूर है. बाढ़ की स्थिति को ज्यादा लेने के लिए सोमवार को मुंगेर आयुक्त भी समाहरणालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ की समीक्षा कर रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र अपने अधिकारियों के साथ सदर प्रखंड के अमहरा, साबिकपुर, बालगुदर आदि गांव में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से राहत कार्य चलाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

