-दुष्कर्म के प्रयास से युवती थी परेशान, मां के साथ भी युवक किया था छेड़खानी
थाने में परिजनों ने कराया मामला दर्ज
सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पिपरिया प्रखंड के एक 19 वर्षीय युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस द्वारा शनिवार को सदर अस्पताल लखीसराय में मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इधर, मृतका के परिजनों का आरोप है कि युवक द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. जिससे आहत होकर युवती ने विषपान कर लिया. मामले को लेकर मृतका के परिजनों द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस ने कथित आरोपी बताये जा रहे युवक को अपने कब्जे में ले लिया है तथा उससे पूछताछ कर रही है. युवक पवई गांव के रहने वाले कौशल सिंह का पुत्र रोहित कुमार बताया जा रहा है.घटना एक दिन पूर्व शुक्रवार को मृतका के पिता ने कांड संख्या 05/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें आरोप लगाया गया है कि युवक पिस्टल से लैस होकर उनके घर में घुसकर मृतका की मां के साथ छेड़खानी का प्रयास किया. विरोध करने पर गोली चलाकर जान से मारने की धमकी देने लगा.
एक दिन पूर्व मां के साथ छेड़खानी की प्राथमिकी एवं उसके अगले दिन पुत्री द्वारा विषपान कर आत्महत्या करने के पश्चात क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रहे हैं.इधर, मामले में अभियुक्त बनाये गये रोहित कुमार का कहना है कि विरोधी पक्ष से उनके पूर्व से विवाद चल रहा है. वह नवयुवक दुर्गा पूजा समिति पवई का अध्यक्ष है तथा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पवई में नाइट गार्ड की ड्यूटी करता है. उस पर लगाया जा रहा आरोप निराधार है. उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.
भगवान राम थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा-
मृतका के परिजन द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. जिसमें युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास होने की बात कही जा रही है. जिस युवक पर आरोप लगाया जा रहा है उसके खिलाफ एक दिन पूर्व भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस युवक को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

