लखीसराय.
टाउन थाना क्षेत्र की गढ़ी बिशनपुर पंचायत अंतर्गत रेहुआ गांव में सोमवार की शाम को आई तेज आंधी तूफान में यज्ञ के पुराने मंडप गिर जाने से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि तीन युवक हो गए. जिनका इलाज विभिन्न निजी क्लिनिक में चल रहा है. पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमाकांत सिंह ने बताया कि रेहुआ गांव के पश्चिम टोला स्थित एक पुराना मंडप दो साल पूर्व से ही लगा हुआ था. जिसमें लोग धूप एवं गर्मी से बचने के लिए विश्राम क्या करते थे. सोमवार की शाम को अचानक तेज आंधी के साथ बारिश हुई जिसके कारण पुराना मंडप अचानक गिर पड़ा. मंडप के नीचे बैठे रेहुआ गांव निवास स्व. बबलू सिंह व वार्ड सदस्य पम्मी देवी के पुत्र 23, वर्षीय भारत लाल कुमार सिंह, स्व. ललन सिंह के पुत्र 32 वर्षीय त्रिपुरारी सिंह, राजकुमार सिंह के पुत्र 16 वर्षीय कैलाश कुमार एवं राजा राम सिंह के 32 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार घायल हो गये. पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमाकांत सिंह ने बताया कि राजा राम सिंह के 32 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बुरी तरह से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं घायल भरत लाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं दो अन्य घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में किया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि मनीष कुमार की मौत के बाद उनके शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है