13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल से शुरू होगा तीन दिवसीय राजकीय लाली पहाड़ी महोत्सव

25 से 27 तक होंगे अनेक कार्यक्रम

25 से 27 तक होंगे अनेक कार्यक्रम

महोत्सव के तहत लखीसराय अकादमिक सम्मेलन का किया जायेगा आयोजन

सम्मेलन का विषय होगा ‘ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में मगध-एक नवीन शोध’

सम्मेलन में देश विदेश से जुटेंगे स्कॉलर

लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित लाली पहाड़ी पर पुरातात्विक खुदाई के दौरान बौद्ध महाविहार का विस्तृत स्वरूप मिलने के बाद इसका पर्यटन की दृष्टि से महत्व बढ़ गया है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे पर्यटन के दृष्टि से विकसित करने को लेकर योजनाएं भी दी है. जिस पर कार्य चल रहा है. वहीं लाली पहाड़ी के महत्व को देखते हुए इसे राजकीय महोत्सव में शामिल कर दिया गया. वहीं जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के लखीसराय जिला में योगदान दिये जाने के बाद इसे और भव्य तरीके से मनाया जाने लगा. इस बार 25 नवंबर से 27 नवंबर तक लखीसराय महोत्सव मनेगा.

इस बार राजकीय लाली पहाड़ी महोत्सव के तहत लखीसराय संग्रहालय में ‘लखीसराय अकादमिक सम्मेलन’ का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसका विषय ‘ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में मगध-एक नवीन शोध’ रखा गया है. सम्मेलन के संयोजक जिले के पिपरिया प्रखंड के वलीपुर निवासी सह विश्वभारती शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के प्रो अनिल कुमार बनाये गये हैं. इस सम्मेलन में देश-विदेश के प्रतिष्ठित इतिहासकार अपने शोधपत्र, व्याख्यान एवं शोध निष्कर्ष प्रस्तुत करेंगे.

इस संबंध में प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि यह सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा. जिसमें अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, जापान, श्री लंका से कुल आठ स्कॉलर शामिल होंगे. जिसमें जर्मनी से क्लाइडन बौट्ज फिक्रॉन, श्री लंका से प्रो. असंगा तिलकरत्ने, प्रो रोहिथा दशानायका, यूके से प्रो. मैक्स डीग, डॉ लक्ष्मी रोज ग्रीव्स, डॉ लुईस कोप्लेस्टोन, डॉ फियोना बकी, यूएसए से डॉ अभिषेक सिंह अमर, जापान से डॉ शासी अहलावत शामिल होंगे. वहीं देश के अन्य भागों से 21 स्कॉलर पहुंचेंगे. जिनमें कोलकाता से प्रो. रुपेन के चटोपाध्याय, प्रो. सुदीपा रॉय बंदोपाध्याय, डॉ रजत सान्याल, नांलदा से प्रो.सिद्धनाथ सिंह, प्रो.विश्वजीत कुमार, हैदराबाद से प्रो. सुचंद्रा घोष, नई दिल्ली से सोनालिका कौल, मिस सुस्मिता नंदनी, बड़ोदरा से डॉ सुभो मजूमदार, एसआई पटना से डॉ हरिओम शरण, डॉ बिपिन नेगी, बीएचयू वाराणसी से डॉ विकास कुमार सिंह, प्रो. आरएन सिंह, आईएसएम धनबाद से प्रो संजीत कुमार पाल, शांतिनिकेतन देवजीत घोष, तिष्या घोष, एवं आईआईटी गुहाटी से एहसान हरीत शामिल होंगे.

———————————————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel