11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान केंद्र की पूरी जिम्मेवारी सेक्टर पदाधिकारी की होगी : डीएम

मतदान केंद्र की पूरी जिम्मेवारी सेक्टर पदाधिकारी की होगी : डीएम

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण में आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु सेक्टर पदाधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट और मॉक पोल की जानकारी दी गयी. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, ईवीएम, वीवीपैट और मॉक पोल की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन को चालू करने से लेकर बंद करने तक की हर प्रक्रिया को भौतिक रूप से मशीन के साथ समझाया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र की पूरी जवाबदेही सेक्टर पदाधिकारियों की होगी. पोलिंग के दिन कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. पहला मॉक पोल का डाटा अनिवार्य रूप से डिलीट करना होगा. दूसरा पोलिंग पार्टी और एजेंट मतदान कक्ष के अंदर बैठेंगे. तीसरा मतदान कक्ष में महिला और पुरुष मतदाताओं का प्रवेश 2:1 के अनुपात में होगा और किसी भी समय कक्ष में पांच से अधिक मतदाता नहीं होंगे. अत्यधिक वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को लाइन में प्राथमिकता देकर मतदान करवाया जायेगा. चौथा पुलिस पदाधिकारी मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे. पांचवा प्रत्येक घंटे मोबाइल के माध्यम से पोल का डाटा अपलोड करना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा और तत्परता से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया ताकि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव संपन्न हो सके. बैठक में एडीएम नीरज कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी मो मुस्तकीम, उप निर्वाचन पदाधिकारी पम्मी रानी, एसडीओ प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता राहुल कुमार, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला खेल पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel