11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुजारी मंदिर से भगवान का मुकुट लेकर फरार, थाना में प्राथमिकी

नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित प्रसिद्ध खुटाधारी बजरंगबली मंदिर में भगवान की 11 मुकुट की चोरी हो गयी

सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित प्रसिद्ध खुटाधारी बजरंगबली मंदिर का मामला

सूर्यगढ़ा.

नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित प्रसिद्ध खुटाधारी बजरंगबली मंदिर में भगवान की 11 मुकुट की चोरी हो गयी. इसको लेकर मंदिर के पुजारी सुखदेव दास पर चोरी के आरोप में प्रथमिकी दर्ज की गयी है. लगभग चार किलो 750 ग्राम वजन के चांदी की 11 मुकुट की चोरी होने की बात कही जा रही है. मंदिर कमेटी के सदस्य महेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा मानिकपुर थाना में कांड संख्या 48/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ग्रामीण विपिन कुमार सिंह, राम शंकर सिंह आदि ने बताया कि बाबा धर्मदास की अध्यक्षता में मंदिर की कमेटी बनी हुई है. पिछले 12 वर्षों से यहां सुखदेव दास पुजारी के रूप में मंदिर में सेवा दे रहे थे. सुखदेव दास बड़हिया के चुहरचक गांव के रहने वाले स्व. परीक्षित सिंह के पुत्र हैं. ग्रामीणों के मुताबिक 15 दिन पूर्व पुजारी सुखदेव दास भंडारा के लिए अयोध्या जाने की बात कह मंदिर से चले गये. सोमवार की रात वे मंदिर में लौटे. बाबा शत्रुघ्न दास ने मंदिर में दरवाजा खोला. रात में सुखदेव दास मंदिर में सो गये. सुबह जब मंदिर के अन्य पुजारी की नींद खुली तो सुखदेव दास वहां नहीं थे. उनके कमरे का सामान बिखड़ा पड़ा था. छानबीन में पता चला कि भगवान का चांदी का कुल 11 मुकुट गायब है. ग्रामीणों ने बताया कि यह मुकुट सुखदेव दास के पास ही रखा हुआ था. वापस लौट के बाद सोमवार की रात सुखदेव दास ने चाबी ली थी. ग्रामीणों ने बताया कि यह सारा मुकुट भक्तों द्वारा भगवान को चढ़ाया गया था. इनमें से तीन मुकुट 800-800 ग्राम का, एक मुकुट 500 ग्राम का तथा सा मुकुट 200 से 300 ग्राम के बीच का था. सूचना के बाद थानाध्यक्ष रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस मंगलवार को मंदिर पहुंची और मामले की जानकारी ली.

बोले थानाध्यक्ष

मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें मंदिर के पुजारी सुखदेव दास पर चोरी का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel