सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना के पुलिस ने बुधवार की पूर्वाह्न 11 बजे सुमन चौक हरुहर नदी किनारे संचालित महुआ शराब की भट्टी को नष्ट किया है. पिपरिया थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि यहां से पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब जब्त किया. 20 लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया. मोहनपुर गांव के रहने वाले संजय सहनी के पुत्र शराब तस्कर गोलू कुमार पुलिस की भनक मिलते ही फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

