सूर्यगढ़ा. शनिवार को सूर्यगढ़ा थाना में मां की ममता उस वक्त शर्मसार होती नजर आयी, जब चार बच्चों की मां अपने ही बच्चों को पहचानने से इंकार करती दिखी. दरअसल, मामला सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के आदुपुर गांव से शुरू हुआ. जहां सात अगस्त 2025 को चार बच्चे की मां प्रेमी-संग फरार हो गयी. महिला का पति तमिलनाडु में मजदूरी करता है. मामले को लेकर महिला के पति द्वारा कोर्ट में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जिसके आलोक में सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 261/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. उक्त मामले में महिला के साथ लखीसराय थाना क्षेत्र के गढ़ी रामपुर गांव के रहने वाले आजाद मंडल उनकी पत्नी व पुत्र नीतीश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया. पुलिस ने गढ़ी रामपुर गांव से महिला को बरामद किया. जिसे सूर्यगढ़ा थाना लाया गया. यहां महिला के पति अपने चार बच्चों व परिवार के साथ पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए. जहां मां को देखकर भी बच्चों की आंखों में अजीब सुनापन था. बच्चे मां को देखकर भी कुछ बोल नहीं पा रहे थे और मां थी कि पुलिस के समक्ष ही अपनी संतान को पहचानने के लिए तैयार नहीं थी. पुलिस के मुताबिक महिला अपने प्रेमी के घर ही रहना चाहती है. काफी नाटकीय घटनाक्रम के बाद पुलिस ने महिला को 183 बीएनएसएस का बयान दर्ज करने लखीसराय कोर्ट में पेश किया. महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी पहले भी कई बार घर से भाग चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

