लखीसराय. शहर के केआरके मैदान में बुधवार को आयोजित एनडीए की विशाल चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी व उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा तथा जदयू प्रत्याशी रामानंद मंडल के पक्ष में जनसमर्थन की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में बिहार देश का अग्रणी राज्य था, लेकिन लालू-राबड़ी शासनकाल ने इसे ‘जंगलराज’ में बदल दिया. उन्होंने कहा, ‘2005 से पहले बिहार में अराजकता थी, जिसे नीतीश कुमार ने समाप्त कर विकास की नई इबारत लिखी.’ उन्होंने कहा कि लखीसराय को मिलने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम श्री कृष्ण बाबू के नाम पर रखा जायेगा. विजय सिन्हा को जिताएं, उन्हें व बड़ा बनाएंगे अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा, ‘तीन-चार जिलों में लोगों ने मुझसे कहा कि प्रत्याशी को जीतने पर मंत्री बना दीजिएगा. मैंने तो आपको डिप्टी सीएम दे दिया. अब इस बार विजय जी को जिताइए, हम उन्हें और बड़ा बनाएंगे.’ उन्होंने कहा कि लखीसराय के विकास के लिए विजय सिन्हा ने कई बड़े काम किए, जिनमें दलहन विकास केंद्र, बाजार समिति का जीर्णोद्धार (15 करोड़ रुपये), एसटीपी निर्माण (95 करोड़ रुपये), बेली ब्रिज (26 करोड़ रुपये) और अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन विकास कार्य शामिल हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ व लखीसराय का सम्मान गृह मंत्री ने लखीसराय के सिंदूर और गुलाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पूरे देश में प्रसिद्ध है. उन्होंने कहा, ‘सिंदूर हमारी माताओं और बहनों का सम्मान है. मोदी सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर उस सम्मान को बढ़ाया है.’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में आतंकवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार समाप्त हो चुका है, जबकि 2014 से पहले देश में आतंकवादी स्वतंत्र रूप से आ-जा रहे थे. छठ मैया का अपमान कांग्रेस ने किया राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘मोदी जी का अपमान करते-करते राहुल बाबा छठ मैया का भी अपमान करने लगे. उन्होंने कहा कि छठ करने वाले लोग ड्रामा करते हैं. राहुल बाबा को छठ का अर्थ भी नहीं पता, आपकी मां को भी नहीं.’ उन्होंने कहा कि ‘जब-जब कांग्रेस ने मोदी पर वार किया है, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ है. इस बार छठ मैया का अपमान करने की सजा बिहार की जनता देगी.’ राम मंदिर और सीता मंदिर का जिक्र अमित शाह ने कहा, ‘अयोध्या में राम मंदिर मुगलों और कांग्रेस ने नहीं बनने दिया. लेकिन मोदी जी आए, भूमि पूजन किया व मंदिर भी बनवाया.’ उन्होंने घोषणा की कि बिहार के सीतामढ़ी में साढ़े आठ सौ करोड़ की लागत से अयोध्या जैसा सीता मंदिर बनेगा व अयोध्या से सीतामढ़ी तक नई रेल लाइन जोड़ी जाएगी, ताकि लोग राम-सीता दर्शन एक साथ कर सकें. उन्होंने यह भी कहा कि लखीसराय को मिलने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम श्रीकृष्ण बाबू के नाम पर रखा जाएगा. बांग्लादेशी घुसपैठियों को बिहार से निकालेंगे शाह ने कहा, ‘ लालू व राहुल यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन हम बांग्लादेशी घुसपैठियों को बिहार से निकालने की यात्रा पर हैं. ये घुसपैठिए बिहार के गरीबों का राशन, आवास और पेंशन हड़प रहे हैं. बिहारियों के हक के लिए हम इन्हें निकालकर ही दम लेंगे.’ मंच संचालन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साहू ने किया. सभा में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रसाद सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधायक प्रहलाद यादव, उपसभापति शिव शंकर राम सहित कई भाजपा-जदयू नेताओं ने भी संबोधन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

