मुंगेर. सामान्य प्रेक्षक द्वारा सोमवार को संग्रहालय में चल रहे सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने वहां मतदान के दिन पोलिंग पार्टी को दिए जाने वाले सभी आवश्यक सामग्री एवं दस्तावेजों की जांच की व आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इस बात की गहनता से जांच कर लें कि पोलिंग पार्टी को दिए जाने वाले बैग में सभी आवश्यक सामग्री व दस्तावेज हैं या नहीं. ताकि मतदान केंद्र पर उन्हें किसी सामग्री के अभाव में परेशानी का सामना करना न पड़े. उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि बैग तैयार करते समय खुद इसकी मॉनेटरिंग करें. क्योंकि एक भी सामग्री अथवा दस्तावेज कम होने पर मतदान प्रभावित होगा, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. तैयार किये गये बैग की गहनता से पुन: जांच कर ले कि कोई सामग्री व दस्तावेज की कमी तो नहीं है. उसके बाद उसका भंडारण करें. मौके पर सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

